स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने की आड़ में सिर पर जड़ा थप्पड़

रायबरेली में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को स्वागत समारोह के दौरान दो युवकों ने माला पहनाने की आड़ में सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की, जिससे दोनों खून से लथपथ हो गए। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लिया, लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मौर्य ने इसे सियासी साजिश करार देते हुए योगी सरकार पर कड़ा निशाना साधा है।

Leave a Comment