औरैया। जिले के अछल्दा कस्बा में रेलवे ओवर ब्रिज और बाईपास न होने के कारण आए दिन रेलवे क्रासिंग 13B पर घंटों जाम लगा रहता है। जिससे नगरवासी एवं राहगीर को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा के पूर्व चेयमैन ने अपने आवास पर पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक कर ज्ञापन के माध्यम से बाईपास निर्माण और ट्रेन ठहरव की मांग की। बुधवार को पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्तालाप कर ज्ञापन दिया।
जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द बाईपास बनवाने का भरोसा दिया। इसी को लेकर गुरुवार को अछल्दा सराय बाजार स्थित पूर्व चेयमैन राजेश पोरवाल के आवास पर व्यापारियों के साथ बैठक कर जल्द बाईपास बनने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन राजेश पोरवाल, मंजू सिंह चौहान, रिंकू तोमर, अवनीश ठाकुर, गौरव श्रीवास्तव, चन्द्रभान सिंह के साथ समस्त व्यापारी मौजूद रहे।