Mata Vaishno Devi News : वैष्णो देवी यात्रा 8वें दिन भी आस्थाई रूप से स्थगित है। बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं के लिए श्री वैष्णो देवी यात्रा को श्राइन बोर्ड ने अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इस दौरान यात्रा मार्ग पर बने होटलों और दुकानों को खाली करने के आदेश को दिया गया है।
इन प्रभावित क्षेत्रों में एशिया चौक, बलिनी पुल और दर्शनी ड्योड़ी शामिल हैं। श्री वैष्णो देवी यात्रा में अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटना हुई थी, जिस कारण यात्रा भी बाधित कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने बताया कि 18 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है, मरम्मत पूरी होने के बाद यात्रा फिर से चालू हो जाएगी।