Homeउत्तर प्रदेशPET 2025 को लेकर जालौन प्रशासन की तैयारियाँ पूरी, 16 परीक्षा केंद्रों...

PET 2025 को लेकर जालौन प्रशासन की तैयारियाँ पूरी, 16 परीक्षा केंद्रों पर 26,888 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जालौन में 6 और 7 सितंबर को आयोजित होने वाली PET 2025 परीक्षा को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केदो का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज और एसआर पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों पर बैठक व्यवस्था (सीटिंग प्लान), पेयजल, शौचालय, बिजली और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बता दें कि PET 2025 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में लगभग 6,672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच आदि) ले जाना सख्त वर्जित रहेगा। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा ताकि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट और सिटी सीओ को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएँ। साथ ही, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए होटल्स आदि में उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। न केवल परीक्षा केंद्रों, बल्कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आस-पास के इलाकों में भी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा रखें।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular