औरैया (5 सितंबर 2025): प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. सी.पी. सिंह के दिशा निर्देश में प्राथमिक विद्यालय बरमूपुर औरैया में ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और शिक्षक दिवस को एक अनूठे तरीके से मनाना था।
‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ और ‘गुरु दक्षिणा अभियान’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु राजेश गौतम तथा प्राथमिक विद्यालय बरमपुर की शिक्षिका निर्मिला देवी के नेतृत्व में बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश ने भी इस अभियान में सहयोग दिया।

कार्यक्रम के दौरान सभी को पेड़ों के महत्व और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देती है, बल्कि शिक्षकों को एक सार्थक गुरु दक्षिणा देने का एक अनूठा तरीका भी साबित हुई है।
इस कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर धर्मवीर सिंह, डिप्टी रेंजर डी. एस. गौतम, राजकुमार, वन दारोगा अभिषेक मिश्रा, बीटू सिंह, वन रक्षक पवन यादव, रावेंद्र पाल सहित ग्रामीणों ने भाग लेकर कार्यक्रम सफल बनाया।