CP Radhakrishnan Biography: सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए है. सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। इनको NDA का एक प्रमुख नेता के रूप में जाना जाता है. यह साउथ के भाजपा के मोदी के रूप में जानें जाते है. यह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर है, इससे पहले यह झारखंड, तेलंगाना और पुडुेचरी के भी राज्यपाल के पद पर रह चुके हैं। अब इनको देश का उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. आपको इस लेख में सी.पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan Biography) के जीवन, शिक्षा के साथ ही उनकी राजनीतिक करियर के बारे में बताने वाले है. यह लेख आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख होने वाला है।
Table of Contents
CP Radhakrishnan Biography Overview
नाम | सी.पी. राधाकृष्णन |
पिता | सी.के. पन्नूसम्य |
माता | के. जानकी |
जन्म | 20 अक्टूबर, 1957 |
आयु | 66 साल |
नेटवर्थ | 67 करोड़ से अधिक |
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का जीवन परिचय

सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 में तमिलनाडु के तिरप्पूर गांव में हुआ था, सी.पी. राधाकृष्णन के पिता सी.के. पन्नूसम्य है. इसको माता के. जानकी है, सी.पी. राधाकृष्णन का 1985 में आर. सुमति के साथ शादी हुई थी, जिनके एक बेटा और एक बेटी है। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन अब 66 साल के हो गए है। यह भारतीय जनता पार्टी के एक प्रमुख नेता है, इनकी 2019 में 67 करोड़ रुपया से अधिक की संपति थी।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की शिक्षा
सी.पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan Biography) की शिक्षा वीओ चिदंबरम कॉलेज में पूरी हुई है, जिसके बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री को हासिल किया है. सी.पी. राधाकृष्णन की खेलो में काफी रुचि रही है, यह टेनिस के चैंपियन भी रहे है। इसके साथ ही इन्हें क्रिकेट का भी शौक है।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का करियर

सी.पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan Biography) ने अपने 16 साल की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हुए थे, इन्होंने तभी से अपने करियर की शुरुआत की थी। सी.पी. राधाकृष्णन ने दो बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल की, जिसके बाद उन्होंने 2 बार सांसद बने। सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडू में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है।
सी.पी. राधाकृष्णन दक्षिण भारत में भाजपा के एक दिग्गज नेता के रूप में जाने जाते है. लोग सी.पी. राधाकृष्णन को तमिलनाडू का मोदी भी कहते हैं। यह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर है, इससे पहले यह झारखंड, तेलंगाना और पुडुेचरी के भी राज्यपाल के पद पर रह चुके हैं। अब सी.पी. राधाकृष्णन को देश का उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
FAQ’s
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति कौन है?
सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए है. सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है।
सी.पी. राधाकृष्णन कौन है?
सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए है. सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है।