जसवंतनगर (संवाददाता: पंकज राठौर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां शौच के लिए घर से निकले महेंद्र सिंह (31) पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद्र कठेरिया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
मृतक के भाई अजय कठेरिया ने बताया कि महेंद्र सुबह रोज की तरह शौच के लिए गया था। घर से करीब ढाई से तीन सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने कपड़ों और चेहरों से पहचान की, जिसके बाद गाँव में मातम छा गया।
महेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी मीरा देवी और तीन छोटे बच्चों—रोहित (8), आरजू (5) और नितिन (2)—को छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है और महेंद्र ही घर का एकमात्र सहारा था। घटना के बाद पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और ग्रामीण भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन घर में फैले दुख के माहौल को देखकर हर कोई गमगीन हो गया।