इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर)। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम कोकावली में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के बीच संचालित देसी शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। ठेके को हटवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हो गईं और ठेके पर पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस दौरान शराब विक्रेता को अंदर ही बंद कर दिया गया, जिससे मौके पर काफी देर तक तनाव और हंगामे की स्थिति बनी रही।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि ठेका गांव के बीच और स्कूल के पास होने के कारण छोटे बच्चे, किशोर और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। आरोप लगाया कि गांव के पुरुष शराब की लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे मजदूरी और मेहनत की कमाई शराब में खर्च हो जाती है और परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। महिलाओं ने यह भी कहा कि ठेके के आसपास शराबियों द्वारा आए दिन की जाने वाली अशोभनीय हरकतों से स्कूल जाने वाली बच्चियों और महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है।
सूचना मिलते ही पुलिस 112 मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए ठेके को खुलवाया। प्रदर्शन में जिमराम की बेटी, जयकुमारी, सीता देवी, राजेंद्र देवी, वर्षा, मंजू देवी, पार्वती, श्यामा देवी, लक्ष्मी देवी, सुमन, बादाम, अनार देवी, कैला देवी, प्रेम देवी सहित अनेक महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं ने प्रशासन से ठेके को गांव व स्कूल से दूर स्थानांतरित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांग न मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।