Auraiya News: औरैया जिले के अछल्दा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के तुर्कपुर बंबा पुलिया से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान अमन उर्फ सोनू पुत्र संतोष कुमार तथा गुलशन पुत्र रामवरण निवासी अनुधतपुर थाना कुदरकोट जनपद औरैया के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना अछल्दा पर मु०अ०सं० 251/25 धारा 204/308(5)/318(4)/317(2) बीएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है और मामले की गहन जांच की जा रही है।






