Homeउत्तर प्रदेशइटावाभारत विकास परिषद ने गिरा मकान दोबारा बनवाकर सामाजिक जीवन में नई...

भारत विकास परिषद ने गिरा मकान दोबारा बनवाकर सामाजिक जीवन में नई मिशाल कायम की

--- विज्ञापन ---
भारत विकास परिषद ने गिरा मकान दोबारा बनवाकर सामाजिक जीवन में नई मिशाल कायम की

जसवंतनगर। सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना को साकार करते हुए भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने ग्राम निलोई निवासी सत्यनारायण गुप्ता के गिर चुके मकान के पुनर्निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। परिषद की ओर से मकान की दीवारों तथा लेंटल निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।
बताया गया कि कुछ समय पूर्व जर्जर अवस्था के कारण सत्यनारायण गुप्ता का मकान अचानक गिर गया था। इस हादसे से परिवार बेघर हो गया और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायता देने का निर्णय किया। परिषद के सहयोग से मकान का पुनर्निर्माण कार्य अब तेजी से प्रगति पर है।
इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर मौजूद रहे तथा पीड़ित परिवार को भविष्य में भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। परिषद के इस मानवीय प्रयास से परिवार को नई उम्मीद मिली है।
ग्रामीणों ने भारत विकास परिषद के इस सराहनीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक सेवा की प्रेरणादायी पहल बताया। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सोनी, उमाकांत श्रीवास्तव, विजय कुमार, आनंद कुमार, गुंजन सक्सेना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments