Homeउत्तर प्रदेशइटावानववर्ष पर ब्रह्माणी देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से...

नववर्ष पर ब्रह्माणी देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से ही गूंजे जयकारे

--- विज्ञापन ---
1004227272

जसवंतनगर, इटावा। यमुना नदी की तलहटी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्ष के पहले दिन तड़के सुबह चार बजे मंगल आरती के साथ ही माता रानी के दर्शन का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। दूर-दराज क्षेत्रों से आए भक्तों ने नए साल की शुरुआत माता के आशीर्वाद के साथ करने की कामना की और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा गया। भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। पूरे परिसर में “जय माता दी” के जयकारों से भक्तिमय वातावरण बना रहा। नगला तौर गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राजीव प्रताप ने प्रति वर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी मां रानी देवी, पत्नी कल्पना, भाई संजीव प्रताप व उनकी पत्नी संध्या, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, जितेंद्र शीलू तोमर सहित गांव की महिलाओं व पुरुषों के साथ ब्रह्माणी मंदिर पर झंडा चढ़ाया औऱ भंडारा वितरण किया।

इस अवसर पर आगरा, फिरोजाबाद और मध्यप्रदेश सहित अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद व चुनरी चढ़ाकर माता की आराधना की नववर्ष के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने में बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज, उपनिरीक्षक शिवपूजन, प्रदीप कुमार अवस्थी, शेर सिंह, जसवंत सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, अजय तथा महिला कांस्टेबल सावित्री, मोनी और प्रतिभा सहित स्थानीय लोगों व मंदिर समिति का सहयोग सराहनीय रहा।श्रद्धालुओं का कहना है कि माता ब्रह्माणी के दर्शन से मन को शांति मिलती है और नए वर्ष में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
फ़ोटो :- दर्शन करते विधायक प्रतिनिधि के साथ सपरिवार सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट और दंडवत पेंड़ भरते दोनों भाई सपरिवार सहित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments