
जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। वीरमपुर गांव में विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब दो सैकड़ा मरीजों की आंखों की जांच की गई।
इस जनहितकारी शिविर का आयोजन अखिल शाक्य के संयोजन में किया गया। शुभारंभ समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि आंखें मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं और आर्थिक अभाव के कारण किसी को भी इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। ऐसे शिविर ग्रामीण व जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।
शिविर में आए अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की गहन जांच की गई। जांच के उपरांत मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। आयुष्मान कार्ड व अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत पात्र मरीजों को बिना किसी शुल्क के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
आयोजक अखिल शाक्य ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं एवं गरीब वर्ग के लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्थानीय ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय लोगों ने आयोजक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने की मांग की। आलोक आदि ने सहयोग प्रदान किया।

