Homeउत्तर प्रदेशइटावानगर में भीम आर्मी आजाद समाजपार्टी की एक अहम बैठक

नगर में भीम आर्मी आजाद समाजपार्टी की एक अहम बैठक

1004292075

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री एवं जोन प्रभारी रामगोपाल बाबू मौजूद रहे। हाईवे स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि आसपा नेता रामगोपाल बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद देश में बसपा का सशक्त विकल्प बनकर उभरे हैं और आने वाले समय में आज़ाद समाज पार्टी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कांग्रेस व सपा की भी पोल खोली जाएगी।

कानपुर मंडल प्रभारी अभिषेक यादव ने कहा कि बहुजन समाज को सम्मान दिलाने के लिए बड़े भाई चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में भीम आर्मी–आज़ाद समाज पार्टी के आंदोलन को और तेज करना होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकुमार विश्वकर्मा, जोन प्रभारी कानपुर, जयप्रकाश आज़ाद भाईचारा कमेटी, सुंदरम मोदी जिला अध्यक्ष और लकी आज़ाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व प्रधान अरविंद कुमार यादव ने पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि वे तन-मन-धन से आज़ाद समाज पार्टी और कांशीराम के विचारों के साथ हैं। उन्होंने बड़े भाई चंचल आज़ाद के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य जिला प्रभारी लकी जाटव, अनिल कुमार, सुधीर आज़ाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular