Homeउत्तर प्रदेशइटावामकर संक्रांति पर संतों को कराया भव्य खिचड़ी भोज एवं अंग वस्त्र...

मकर संक्रांति पर संतों को कराया भव्य खिचड़ी भोज एवं अंग वस्त्र वितरित कर किया संतों का सम्मान

1004297671

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर के गुड़ व्यवसाई शिवदीप गुप्ता उर्फ सीपू द्वारा भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साधु-संतों, साध्वियों सहित लगभग एक हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक वातावरण के बीच श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित इस भोज में नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन के दौरान लगभग पांच सौ साधु-संतों और साध्वियों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से गर्म स्वेटर, पजामा और मोजे वितरित किए गए।

वस्त्र पाकर साधु-संतों ने आयोजक की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन भक्ति और सेवा का माहौल बना रहा।
खिचड़ी भोज को सफल बनाने में एडवोकेट ऋषि दीप गुप्ता, शुभम गुप्ता, जीतू वर्मा, एडवोकेट तुषार गुप्ता, शशांक चौरसिया सहित अनेक समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। सभी सहयोगियों ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। नगरवासियों ने शिवदीप गुप्ता द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को बल मिलता है। आयोजन के अंत में आयोजक ने सभी सहयोगियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular