Homeउत्तर प्रदेशइटावाभारत विकास परिषद संस्कार करेगा निर्धन कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन

भारत विकास परिषद संस्कार करेगा निर्धन कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन

1004298182

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा । नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर संस्था की एक आवश्यक बैठक श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विवाह समारोह भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा।

बैठक की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष हरिमोहन राजपूत एवं श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक पात्र परिवार निर्धारित तिथियों के भीतर अपना प्रार्थना पत्र जमा कर सकते हैं।
आवेदन श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल,महाराम फर्नीचर्स लुधपुरा,पवन गुप्ता तेल वाले बड़ा चौराहा, रत्नेश मेडिकल स्टोर पालिका बाजार, तन्मय बिल्डिंग मेटेरियल रेलवे क्रॉसिंग तथा पंकज राठौर (शंकर चाऊमीन) रामलीला रोड स्थित केंद्रों पर जमा किए जा सकते हैं।

बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नरेंद्र यादव, राजवीर सिंह यादव, जवाहरलाल शाक्य, मनोज गुप्ता, बलबीर सिंह यादव, योगेश यादव (भोले), गणेश यादव, सुमित अज्जू शर्मा, अजेंद्र गौर (कंप्यूटर), पवन माथुर, जितेंद्र यादव, रत्नेश शाक्य सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular