
औरैया जिला के अछल्दा क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों की खुजली की समस्या ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। सड़कों पर घूमने वाले इन कुत्तों की हालत देखकर दिल पसीज जाता है। पूरा शरीर खुजली से लाल, बाल झड़ रहे, और इंसानों को भी डर लगने लगा है कि कहीं ये बीमारी फैल न जाए।
इसी बीच क्षेत्र के लोगों ने गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर से सीधे शिकायत ठोक दी। लोग बोले – “साहब, गायों की रक्षा तो आप करते हैं, अब इन बेचारे कुत्तों की भी कुछ तो मदद करो, हालत देखकर तरस आ रहा है!”
जितेंद्र सिंह सेंगर ने जवाब दिया – “भाइयो-बहनों, टेंशन मत लो! गौरक्षा दल सिर्फ गायों तक सीमित नहीं, हर जीव की सेवा हमारा धर्म है। जल्द ही इस पूरे इलाके के आवारा कुत्तों की खुजली का जड़ से इलाज करवाया जाएगा। दवा, सफाई, और जरूरी एक्शन, सब कुछ फुल स्पीड में होगा। उन्होंने आगे कहा, “हम टीम बनाकर जल्द सर्वे करेंगे और पशु चिकित्सकों के साथ मिलकर इन कुत्तों को राहत दिलाएंगे। ये भी हमारे समाज का हिस्सा हैं, इनकी तकलीफ हमारी तकलीफ है। क्षेत्रवासियों ने इस त्वरित आश्वासन पर जमकर तालियां बजाईं और जितेंद्र सिंह सेंगर की तारीफ की।

