Homeउत्तर प्रदेशइटावाधूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

1004337430

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर), इटावा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हाईवे मलाजनी स्थित सुभाष चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मण शाक्य पेंटर एवं पवन शाक्य के संयोजन में किया गया, जबकि अध्यक्षता ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा भी की गई।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महान नायक थे, जिन्होंने युवाओं में आज़ादी की अलख जगाई। उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ आज भी देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना भर देता है। उन्होंने कहा कि हमें नेताजी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर देशहित में कार्य करना चाहिए।
युवाओं में चेतना जगाना ही नेताजी की सबसे बड़ी क्रांति थी। नेताजी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटना होगा।

कार्यक्रम में लक्ष्मण शाक्य ने नेताजी के जीवन, संघर्ष और आज़ाद हिंद फौज के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगीत गाया तथा ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें’ के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव शाक्य, देशराज शाक्य, अजीत शाक्य, मनोज, विपिन बिहारी, ललित कुमार, अमित कुमार, शिशुपाल, राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, बंटू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular