
जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) । नगर से बलरई जाने वाले मार्ग पर ग्राम राजपुर के पास शनिवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। बंबा सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट सड़क किनारे डाल दिए जाने के कारण ईंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सामने से आ रही कार उससे टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम एक ट्रैक्टर जसवंतनगर से बलरई की ओर जा रहा था। ग्राम राजपुर के पास सड़क किनारे फैली सिल्ट में ट्रैक्टर का पहिया फंस गया। बताया गया कि सिल्ट में पड़ी नुकीली लकड़ी टायर में घुस गई, जिससे टायर फट गया और ट्रैक्टर फिसलकर पलट गया। इसी दौरान बलरई की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पलटे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार जुगौरा निवासी श्रीकांत पुत्र कमलेश एवं आनंद पुत्र एहवरन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना बलरई से उपनिरीक्षक शेर सिंह तोमर व जसवन्त सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बंबा सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को ठेकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे डाल दिया गया है, जिससे आए दिन वाहन फिसल रहे हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसे पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
