Homeउत्तर प्रदेशइटावासड़क पर पड़ी सिल्ट बनी हादसे की वजह, टिर्री गहरे नाले में...

सड़क पर पड़ी सिल्ट बनी हादसे की वजह, टिर्री गहरे नाले में गिरी

1004369258

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। जसवंतनगर से बलरई जाने वाले बम्बा किनारे सड़क मार्ग पर बहोरीपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम हादसा होते-होते टल गया। इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने के लिए टिर्री में बोतलें लादकर जा रहे जाखन निवासी राजेश कुमार और अल्लू उस समय हादसे का शिकार हो गए, जब बंबा सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट सड़क पर फैली होने के कारण उनकी टिर्री फिसल गई संतुलन बिगड़ते ही टिर्री सड़क किनारे बने करीब 15 से 20 फुट गहरे नाले में 100 बोतलों में लगभग5सौ लीटर पानी सहित जा गिरी और दोनों युवक भी टिर्री सहित नाले में गिर पड़े।

घटना के समय पास के खेतों में काम कर रहे बहोरीपुर गांव के किसानों ने हादसा होते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर साहस व तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से टिर्री और पानी की बोतलों को भी नाले से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा गहरे नाले में गिरने से बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में सड़क पर पड़ी सिल्ट और बंबा सफाई कार्य के बाद सुरक्षा इंतजाम न होने को लेकर नाराजगी देखी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular