
जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित लीगल एंड क्लिनिक सेंटरों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं जिला जज रजत सिंह जैन के नेतृत्व में, जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आरती द्विवेदी के निर्देश पर किया गया। न्यायालय कार्यालय से आए ऋषि कुमार ने पीएलवी/अधिकार मित्र ऋषभ पाठक, लालमन बाथम, राजेंद्र सिंह व कुमारी नीरज के सहयोग से ग्राम पंचायत धरवार, जगसोरा, अजनोरा, जसोहन व धनुआ में बने सेंटरों का उद्घाटन से पूर्व निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तीन लीगल एड क्लिनिक सेंटरों पर अव्यवस्था पाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं दो सेंटर संतोषजनक हालत में पाए गए, जिसकी रिपोर्ट डीएलएसए न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई है। बताया गया कि इन सेंटरों का उद्देश्य ग्रामीणों को न्यायालय की सरल प्रक्रिया से जोड़ना है, ताकि वे बिना किसी खर्च और बिचौलिये के पीएलवी के माध्यम से अपनी शिकायत सीधे न्यायालय तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान में भी इन सेंटरों की अहम भूमिका रहेगी वहीँ इसी अभियान में जिन पंचायतों में लीगल एंड क्लीनिक नहीं बनाई गई हैं उन गांवों में न्यायालय से आये हुए लोग डोर टू डोर विजिट करेंगे।

