जलभराव से बिलासपुर के ग्रामीण बेहाल, जांच के आदेश

1004188093

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। विकासखंड जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव की गलियों और घरों के आसपास पानी भरा रहने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों … Read more

शराब ठेके के विरोध में गांव की महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, ताला जड़कर जताया आक्रोश

IMG 20251223 WA0023

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर)। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम कोकावली में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के बीच संचालित देसी शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। ठेके को हटवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हो गईं और ठेके पर पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस दौरान शराब … Read more

चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान हितों के लिए संघर्ष का संकल्प

IMG 20251223 WA0022

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र द्वारा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में किसानों ने चौधरी चरण सिंह के विचारों और उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का … Read more

ट्रस्टी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन, कस्बे को मिली नई स्वास्थ्य सुविधा

IMG 20251222 WA0079

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कस्बे को नई सौगात मिली। न्यू नगर पालिका मार्केट, बस स्टैंड चौराहा स्थित ट्रस्टी डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन बदायूं सांसद आदित्य अंकुर यादव ने किया। उन्होंने कहा पत्रकारों से बात करते हुए कहा किएसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर … Read more

सराय भूपत कटेखेड़ा में लगी जन चौपाल, सचिव और लेखपाल ने सुनी जनता की समस्याएं

IMG 20251222 WA0080

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर)। ब्लॉक क्षेत्र जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्राम पंचायत सचिव वरुण यादव ने कहा कि जिस किसी ग्रामीण की कोई समस्या हो तो हमें जरूर बताएं, हमारे स्तर की जो समस्या होगी उसका हम समाधान … Read more

सनातन धर्म परंपरा की रक्षा की मिसाल,अधूरे मूर्ति विसर्जन से आस्था को ठेस पर श्री गणेश सेवा समिति ने कराया विधिवत विसर्जन

1004172538

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। धार्मिक आस्था और सनातन धर्म की परंपराओं की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से श्री गणेश सेवा समिति ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की। कचौरा घाट बाई पास पर स्थित सिरहोल नहर पुल व हाइवे पर स्थित बने गंग नहर पुल के दोनों ओर तथा आसपास के क्षेत्र … Read more

मारपीट व धमकी का आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर मुकदमा दर्ज

1004172454

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। कोतवाली क्षेत्र के नये बिजली घर के पास रहने वाली एक महिला ने पड़ोसियों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता शशीदेवी पत्नी जगपाल सिंह ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि बीती शाम करीब चार बजे विपिन यादव … Read more

भारतीय किसान यूनियन ने ग्राम कुंजपुरा में किसान पंचायत की बैठक की

IMG 20251220 WA0044

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। भारतीय किसान यूनियन, इटावा के तत्वावधान में जसवंतनगर ब्लॉक की न्याय पंचायत कुंजपुर अंतर्गत ग्राम कुंजपुरा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने की। पंचायत में वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने तथा किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने … Read more

सड़क पक्की है या कच्ची?, राहगीरों को दिखाई ही नहीं दे रही, सड़क पर निकलना हो रहा दुशवार

IMG 20251220 WA0040

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर)। जसवंतनगर से बलरई जाने वाले रास्ते पर नहर और बंबा से सिल्ट हटाने के लिए ठेके पर कराए जा रहे कार्य ने जसवंतनगर से बलरई क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रोड की हालत बद से बदतर कर दी है। सिल्ट उठाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के चलते करीब दस किलोमीटर … Read more

तेज रफ्तार बुलेट ट्रक से टकराई, दो छात्र गंभीर घायल

IMG 20251219 WA0038

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर) । आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सिविल लाइन थाना क्षेत्र और जसवंतनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गांव विचारपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज गति से जा रही बुलेट मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक … Read more