Published: MiH News Desk
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर किया है।
Credit: MiH News
तस्वीरों में एक्ट्रेस आउटफिट और मेकअप में क्लासी लुक में नजर आ रही है।
Credit: MiH News
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स कर रही हैं।
Credit: MiH News
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है।
Credit: MiH News
कैप्शन 'ये तस्वीरें मेरे उस साइड की एक झलक है जो मैंने बिल्कुल कैजुअल अवतार में घर पर क्लिक कर खुद एडिट किया है. किसी खास वजह से नहीं बल्कि अपनी खुशी से'
Credit: MiH News
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फैंस को अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट के बारे में भी जानकारी दी।
Credit: MiH News
अभिनेत्री तस्वीरों में व्हाइट प्रिंटेड फ्लोरल टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं।
Credit: MiH News
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इस ड्रेस के साथ ही डेनिम जीन्स को पेयर किया है। आउटफिट और मेकअप में हसीना खूबसूरत लग रही हैं।
Credit: MiH News