GST की नई दरें आज से लागू, जानें क्या क्या हुआ सस्ता

Published: MiH News Desk

देश में GST की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन सोमवार यानी 22 सितंबर से लागू हो गई हैं।

Credit: MiH News

GST कटौती के बाद ग्राहकों को लाभ देने के लिए कई कंपनियां अपने उत्पादों के दाम को कम कर दिया हैं।

Credit: MiH News

नई GST दरें लागू होने के बाद रसोई से वाहन तक लगभग 375 वस्तुओं के दाम सस्ते हुए है। 

Credit: MiH News

अब GST की दरें दो श्रेणियों 5% और 18% प्रतिशत में रहेंगी. वहीं, लग्जरी वस्तुओं पर 40% तक दरें लगेगी। तंबाकू से जुड़े उत्पाद 28% से अधिक की GST श्रेणी में ही बने रहेंगे।

Credit: MiH News

केंद्र सरकार के द्वारा कंपनियों को निर्देश दिया है कि GST की दरें कटौती कर ग्राहकों को पूरा लाभ दे।

Credit: MiH News

टीवी पर GST 28% से घटकर 18% हो गई हैं. AC और वॉशिंग मशीन भी सस्ते हुए है।

Credit: MiH News

अमूल कंपनी ने अपने 700 से ज्यादा उत्पादों के दाम को घटा दिया हैं. मक्खन 62 की जगह 58 रुपये में और पनीर 99 की जगह 95 रुपये में मिलेगा।

Credit: MiH News

कार और बाइक की कंपनियां ने गाड़ियों के दाम घटा दिए हैं. मारुति ने कारों की कीमतों में अधिकतम 1.29 लाख रुपये तक की कमी की है, छोटी कारों के दामों में 8.5% की कटौती हुई है।

Credit: MiH News

भारतीय रेलवे ने भी एक लीटर रेल नीर बोतल 15 रुपये के बजाय 14 रुपये कर दी है, 500ML बोतल 10 की जगह 9 रुपये में मिलेगी।

Credit: MiH News