POCO F7 5G फ़ोन जल्द होगा लॉन्च

Published: MiH News Desk

Poco ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि F7 5G को 24 जून को भारत और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Credit: MiH News

इस फोन में Snapdragon के चिपसेट का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

Credit: MiH News

फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

Credit: MiH News

इसमें यह ब्लैक और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश में दिख रहा है। इसमे 5,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Credit: MiH News