Apple iPhone 16e की सेल आज से शुरू, खरीदने पर मिल रहा 10000 रुपये की छूट

Apple iPhone 16e: एप्पल कंपनी ने अपना नया आईफोन 16e को 19 फरवरी 2025 को लॉन्च किया था। इस फोन की आज 28 फरवरी 2025 को पहली सेल हैं। जिसपर कंपनी ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको 10000 रुपया का डिस्काउंट मिलेगा। आईफोन 16e फोन की शुरुआती कीमत 59,900 रुपया हैं। एप्पल की यह सेल आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

Apple iPhone 16e

विशेषताविवरण
लॉन्च तिथि19 फरवरी 2025
सेल शुरू होने की तिथि28 फरवरी 2025
शुरुआत कीमत₹59,900 (128GB वेरिएंट)
छूट₹10,000 की छूट (छूट के बाद कीमत ₹50,000)
क्रेडिट कार्ड ऑफरICICI, कोटक महिंद्रा और SBI के क्रेडिट कार्ड पर ₹4,000 की छूट
क्रेडिट कार्ड ऑफर के बाद कीमत₹55,900 (128GB वेरिएंट)
एक्सचेंज ऑफर₹6,000 तक की छूट
स्टोरेज विकल्प128GB, 256GB, 512GB
256GB वेरिएंट की कीमत₹69,900
512GB वेरिएंट की कीमत₹89,900
डिस्प्ले6.1 इंच की OLED स्क्रीन
फेस IDहाँ
म्यूट बटन डिजाइननया डिजाइन
चार्जिंग पोर्टUSB-C
प्रोसेसरA18 चिपसेट
रियर कैमरा48MP सिंगल कैमरा
फ्रंट कैमरा12MP सेंसर

iPhone 16e पर मिल रही छूट

एप्पल कंपनी ने आईफोन 16e की खरीददारी पर तगड़ा डिस्काउंट को दे रहे हैं। जिसके बाद आपको आईफोन 16e 50000 रुपया से कम में पड़ता हैं। वही आपको इस फ़ोन को क्रेडिट कार्ड पर खरीदने पर आपको 4000 रुपया का डिस्काउंट मिलता है। जिसमे आपको ICICI बैंक, कोटेक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर मिलता है। आईफोन 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपया है। क्रेडिट कार्ड ऑफर के बाद आपको यह कीमत 55,900 रुपया पड़ती हैं। वही फोन पर आपको 6000 रुपया तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता हैं।

iPhone 16e के फीचर्स

iPhone 16e में आपको जबरदस्त नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमे आपको 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलने वाली है। जिसमे आपको फेस आईडी का भी फीचर्स देखने को मिलता हैं। कंपनी ने इस फोन में म्यूट बटन को नए डिजाइन के साथ पेश किया है।

इसमे आपको चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट मिलता है। इसमे आपको प्रोसेसर A18 चिपसेट से लैस मिलता है। यह फोन ऐपल इंटेलीजेंस को भी सपोर्ट करता है. इसके रियर कैमरा में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेंसर कैमरा आपको देखने को मिलता है।

iPhone 16e की कीमत

कंपनी ने 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256 GB वाले वेरिएंट की 69,900 रुपये और 512 GB वेरिएंट वाले की 89,900 रुपये कीमत को रखा है।

Also Read – Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में मिलेगे AI फीचर्स, जानें इसकी कीमत

1 thought on “Apple iPhone 16e की सेल आज से शुरू, खरीदने पर मिल रहा 10000 रुपये की छूट”

Leave a Comment