Jawa 350 Legacy Edition: जावा बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक को पेश किया है। जावा कंपनी ने अपनी 350cc वाले नए वेरियंट को पेश करके बड़ा धमाका किया है। यह बाइक 350 Legacy एडिशन ने जबरदस्त फीचर्स के साथ ही मार्केट में धमाल मचाया है। इस बाइक को शुरुआती 500 ग्राहकों के द्वारा खरीदने पर एक खास ऑफर दिया जाएगा। जावा 350 लीगेसी एडिशन बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपया है।
Table of Contents
Jawa 350 Legacy Edition के फीचर्स
जावा 350 बाइक में आपको कई नए फीचर्स मिलते है। इस बाइक में आपको Touring Visor, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। बाइक में आपको लेदर कीचेन भी मिलती है।
कंपनी ने इसके इंजन में कोई भी बदलाव नही किया है। इसमे आपको 334cc का दमदार इंजन मिलता है। इसके आपको सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। यह इंजन 7,000 rpm पर 22.5 hp की पावर को देता हैं और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है।
Jawa 350 Legacy Edition की कीमत
जावा 350 बेस स्पोक व्हील वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपया हैं। वही इसके अलॉय व्हील वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपया है। इस बाइक के टॉप एंड क्रोम वेरियंट की कीमत एक्स शोरूम 2.15 लाख रुपया है और अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 2.23 लाख रुपया है।
Also Read – Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में मिलेगे AI फीचर्स, जानें इसकी कीमत
1 thought on “Jawa 350 Legacy Edition बाइक हुई लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा”