500KM रेंज और 6 एयरबैग सेफ्टी के साथ आ रही है Toyota Urban Cruiser EV

Toyota Urban Cruiser EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस दिग्गज कार के सेगमेंट में टोयोटा और मारुति जैसे दिग्गज कंपनियां एंट्री मारने वाली है। टोयोटा कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक वेरियंट में कार को लॉन्च करने वाली है। टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक कार की ऑटो एक्सपो के दौरान झलक देखी गई थी। हम आपको लेख के माध्यम से टोयोटा Urban Cruiser EV एक्यूवी कार के डिजाइन और संभावित फीचर्स के साथ ही कीमत की जानकारी देने वाले है।

Toyota Urban Cruiser EV Overview

SpecificationDetails
Car ModelToyota Urban Cruiser EV
DesignBased on the ICE model with new LED lights, headlamps, alloy wheels, modified rear design, and EV touch design.
Battery Pack Options49kWh & 61kWh
Maximum Power144bhp (49kWh variant)
Range500+ km on a single charge
DimensionsLength: 4,285 mm, Width: 1,800 mm, Height: 1,640 mm, Wheelbase: 2,700 mm
Features– Horizontal instrument panel- Two-spoke steering wheel- Dual display setup- Wireless Android Auto & Apple CarPlay- Wireless phone charging- Sunroof- JBL sound system- 6 airbags- TPMS- ESP- 360-degree camera- ADAS suite (Top-end variant)
PriceStarting around ₹18 lakhs (Ex-showroom)

Toyota Urban Cruiser EV Specifications

टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन ICE मॉडल पर आधारित मिलने वाला है। इस एक्सयूवी कार में आपको नई LED लाइट, हेडलैंप, अलॉय व्हील और मॉडिफाइड रियर के साथ ईवी टच डिजाइन देखने को मिलने वाला है। इस बार मे आपको फ्रंट में बैजिंग के साथ एक चार्जिंग फ्लैप सिस्टम मिलने वाला है।

Toyota Urban Cruiser EV Features

Toyota Urban Cruiser EV
टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक कार

टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक कार में आपको हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी मिल सकता है। इसके अलावा आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट, डुअल डिस्प्ले सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ और जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ आपको अन्य कई जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार में आपको पैसेंजर्स के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और 360 डिग्री कैमरा के साथ टॉप एंड वेरिएंट ADAS सूट की भी सुविधा मिलती है।

Toyota Urban Cruiser EV Battery and Range

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी कार में आपको 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिलने वाला है। इसमे आपको 49kWh की बैटरी पैक का वेरिएंट मिलता है, जो 144bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इस ईवी कार में 61kWh बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलता है।

इस कार में आपको सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलती है। इसके वर्जन की लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, उंचाई 1,640 मिमी मिलती है। इसमें आपको 2,700 मिमी का व्हीलबेस भी मिलता है।

Toyota Urban Cruiser EV Price

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी एक 5 सीटर कार है, इस कार को Maruti e-Vitara के बाद लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरूआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस पास होने वाली है।

FAQ’s

यह भी पढ़े – Tata Nexon EV कार पर मिल रहा ₹40000 का डिस्काउंट, मिलती है 489KM की रेंज

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी की कीमत कितनी है?

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी एक 5 सीटर कार है, इलेक्ट्रिक SUV की शुरूआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस पास होने वाली है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी में कितनी रेंज मिलती है?

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी एक 5 सीटर कार है, इस कार में आपको सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलती है।

1 thought on “500KM रेंज और 6 एयरबैग सेफ्टी के साथ आ रही है Toyota Urban Cruiser EV”

Leave a Comment