Vivo T4x 5G Price in India : वीवो ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo T4x 5G Price in India : गैजेट डेस्क। वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च कर दिया हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता हैं। फोन में आपको Wi-Fi 6, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है। यह स्मार्टफोन भारत मे 12 मार्च को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Vivo T4x 5G Price in India

FeatureDetails
Price in India₹13,999 (6GB+128GB), ₹14,999 (8GB+128GB), ₹16,999 (8GB+256GB)
Color OptionsPronto Purple, Marine Blue
Display6.72-inch IPS LCD, 120Hz refresh rate
BodyPlastic, IP64 rating
ProcessorMediaTek Dimensity 7300
RAM and Storage6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB
Operating SystemAndroid 15 with Funtouch OS 15
Camera (Rear)50MP (Primary), 2MP (Depth)
Camera (Front)8MP Selfie
Battery6500mAh with 44W fast charging
Special FeaturesWi-Fi 6, Fingerprint sensor, Dual stereo speakers

Vivo T4x 5G फोन की कीमत भारत मे 13999 रुपया से शुरू होती है। यह फोन तीन वेरियंट में आता हैं, इसमे आपको 6GB रैम और 128 GB का स्टोरेज मिलता हैं। जिसकी कीमत 13999 रुपया है। 8GB रैम और 128 GB का स्टोरेज मिलता हैं। जिसकी कीमत 14999 रुपया है। 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज मिलता हैं। जिसकी कीमत 16999 रुपया है।

वीवो के इस स्मार्टफोन (Vivo T4x 5G Price in India) में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते है। जिसमे Pronto Purple, Marine Blue कलर मिलता हैं। यह स्मार्टफोन भारत मे 12 मार्च को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Vivo T4x 5G Display

Vivo T4x 5G फोन में आपको प्लास्टिक बॉडी मिलती हैं। यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता हैं। इसमे आपको 6.72 इंच की IPS LCD पैनल वाली डिस्पले मिलती है, यह 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन में आपको Wi-Fi 6, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है।

Vivo T4x 5G RAM

Vivo T4x 5G फोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता हैं। इस फोन में आपको तीन वेरियंट मिलते है। जिसमे आपको 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट मिलता हैं। यह फोन Android 15 पर Funtouch OS 15 पर चलता है।

Vivo T4x 5G Camera

Vivo T4x 5G फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता हैं। इस फोन में आपको 50MP का कैमरा और 2MP का कैमरा मिलता हैं। आपको सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा मिलता है।

Vivo T4x 5G Battery

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में आपको 6500 mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Also Read – Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी आल्टो K10 में मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमत भी बढ़ी

Leave a Comment