Homeन्यूज़औरैया पुलिस ने 17 बिछड़े परिवारों का कराया पुनर्मिलन

औरैया पुलिस ने 17 बिछड़े परिवारों का कराया पुनर्मिलन

औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशानुसार महिला थाना ककोर में प्रभारी उपनिरीक्षक पूजा राठौर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत 50 फाइलें दायर की गईं, जिनमें 17 परिवारों को, जो आपसी वैचारिक मतभेदों के कारण अलग होकर टूटने की कगार पर थे, समझा-बुझाकर पुनर्मिलन कराया गया।

इन परिवारों में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव और कलह को दूर कर उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। सभी परिवारों को हंसी-खुशी विदा किया गया। प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बांधकर सामाजिक और पारिवारिक सौहार्द को बढ़ावा देना है। इस दौरान प्रोजेक्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Manish Sharma
Manish Sharmahttps://mihnews.com/
एक अनुभवी टेक और ऑटोमोबाइल लेखक हैं, वर्तमान में MiH News के लिए काम कर रहे है, 3+ वर्षों के अनुभव के साथ स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल, कारोबार पर 1000+ आर्टिकल्स को लिखे हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular