अछल्दा (औरैया)। मोहर्रम के पावन अवसर पर रविवार को कस्बा अछल्दा में अकीदतमंदों ने बड़े ही एहतराम और अकीदत के साथ ताजिया जुलूस निकाला। जुलूस की शुरुआत ब्लॉक चौराहे से हुई, जहां से ताजिया को हरीगंज बाजार, सराय बाजार, नहर बाजार और स्टेशन बाजार होते हुए सैय्यद बाबा पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
जुलूस में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “या हुसैन, या हुसैन” की सदाएं बुलंद कीं। मार्ग पर अकीदतमंदों ने सेवा शिविर लगाए और लंगर का आयोजन किया, जिसमें सभी ने शिरकत की। जुलूस में इदु इब्दुल शाह, जमील खान, सुलेमान खान, आविद, शारूख भाई, असलम भाई, फिरोज खान, सगीर खान, सानू खान, अख्तर अली, पतरौल, आमिर खान, पुररू खान, राशिद अली, राजू टेलर, बबलू खान, जावेद, पॉपी, नाजिम खान सहित कई लोग शामिल रहे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जो संवेदनशील स्थानों पर नजर रखे रहा। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में भाईचारे और शांति का संदेश गया।
यह भी देखें !