MiH News

DFCCIL कंचौसी में रेल संपत्ति चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Photo of author

MiH News

Published: 5 July, 2025

कंचौसी (औरैया)। बीते दिनांक 01-02 मार्च 2025 की रात DFCCIL/कंचौसी के IMS डिपो में विद्युत स्टोर से सिक्योरिटी गार्ड प्रबल प्रताप सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान 08 मीटर कॉपर वायर, 16 ड्रॉपर वायर, 08 कनेक्टर और लगभग 10 किलो स्क्रैप (अनुमानित कीमत 18,000 रुपये) की चोरी का मामला सामने आया। Sr. DSC/प्रयागराज के निर्देशन और सहायक सुरक्षा आयुक्त/कानपुर के पर्यवेक्षण में RPF/फफूँद और क्राइम शाखा/कानपुर की संयुक्त टीम ने निरीक्षक एन.के. यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर 04 जुलाई 2025 को मुख्य आरोपी प्रबल प्रताप सिंह (30 वर्ष, निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश) को कंचौसी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर रिसीवर कन्हैया (29 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर, कंचौसी) को चोरी की रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान में 16 ड्रॉपर वायर, 08 मीटर कॉपर वायर, 01 कनेक्टर और अन्य स्क्रैप शामिल हैं। दोनों के खिलाफ RPF पोस्ट फफूँद में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment