औरैया। गुरुवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर कस्बा अछल्दा में अलम का जुलूस बड़े ही अकीदत और जोशो-खरोश के साथ निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में सराय बाजार और नहर बाजार में एकत्रित होकर जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान “या अली, या हुसैन” की सदाओं के साथ मातम किया गया। जुलूस के समापन पर सभी प्रतिभागी अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुए।
सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें थाना प्रभारी रमेश सिंह भी शामिल थे। इस अवसर पर समाजसेवी ईब्दुल शाह (ईदू), मुस्तकीम अली, इवने अली, जमील खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसने समुदाय के आपसी भाईचारे और एकता को दर्शाया गया।