औरैया। थाना अजीतमल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह कार्रवाई 04 जुलाई 2025 को रात 23:06 बजे चपटा चौराहा के पास की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग और गश्त के दौरान अभियुक्त आरिफ पुत्र अनिल, निवासी ग्राम मेवाती, थाना फफूंद, जनपद औरैया, उम्र 24 वर्ष, को चपटा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 0.12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल में मुकदमा संख्या 384/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
सीसीटीएनएस पोर्टल के अनुसार, आरिफ का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ थाना फफूंद और मूसानगर में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 307), एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, धमकी, और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इससे पूर्व भी वह 2015 में आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस टीम की सक्रियता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार (205), और कांस्टेबल गोविंद दास (121) शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।