औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत आज जनपद के सभी थानों की एंटी-रोमियो टीमों ने सक्रिय कार्रवाई की। टीमें प्रमुख स्कूलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और पार्कों में तैनात रहीं, जहां संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई गई।