उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक महीने पहले एक विवाहिता के अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डकोर निवासी ऋषि तिवारी की पत्नी का मायके से ससुराल लौटते समय अपहरण हो गया था। परिजनों ने जालौन कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
लगभग 20 दिन पहले उत्तराखंड के भीमताल की झील में महिला का अर्धनग्न शव मिला। भीमताल पुलिस ने होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतिका की शिनाख्त ऋषि तिवारी की पत्नी के रूप में की और उनके पति को घटना की सूचना दी। शिनाख्त के बाद परिजन एम्बुलेंस से शव को जालौन लेकर आए।
जालौन कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इंसाफ की आस में परिजन दर-दर भटक रहे हैं और उन्होंने जालौन के एसपी से आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।
मृतिका के पिता राम कुमार गोस्वामी और पति ऋषि तिवारी ने इस मामले में अपनी पीड़ा व्यक्त की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण इंसाफ में देरी हो रही है।
यह भी देखें !