MiH News

औरैया में AAP का जोरदार प्रदर्शन, मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए

Photo of author

MiH News

Published: 3 July, 2025

औरैया। अजीतमल तहसील में आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी सरकार के खिलाफ स्कूल बंद करने और शराब ठेके बढ़ाने के आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। AAP का दावा है कि सरकार ने 27,308 शराब ठेके खोले, जबकि 26,000 से ज्यादा स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए।

पार्टी ने 27,000 और प्राथमिक स्कूल बंद करने की कथित योजना का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने “मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” का नारा बुलंद किया और स्कूल बंदी का फैसला वापस लेने की मांग की। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment