--- विज्ञापन ---
Adiwasi hair oil original

Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में चलेगी 150KM

MiH News
3 Min Read

Revolt RV BlazeX Electric Motorcycle: भारतीय बाजार में रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। इस बाइक का नाम Revolt RV BlazeX है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत शुरुआती 1.15 लाख रुपये है। कंपनी अपनी इस बाइक में दमदार बैटरी के साथ ही खूबसूरत डिजाइन को देंने वाली हैं। यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज को तय कर सकती है। इसमे आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Revolt RV BlazeX के फीचर्स

रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX में आपको 6 इंच LCD डिजिटल क्लस्टर के साथ लॉन्च किया है, जो 4G टेलीमैटिक्स, GPS, मोबाइल कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और ओटीए जैसे कई अपडेट फीचर्स से लैस होने वाली है।

इस बाइक में आपको राइड मोड, रिवर्स मोड, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट और चार्जिंग कम्पार्टमेंट जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है। बाइक में आपको ब्रेक सिस्टम में 240 मिमी के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। इसमे आपको स्टॉपिंग पावर मिलता हैं।

RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक को दो शानदार कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। जिसमे आपको स्टरलिंग सिल्वर ब्लैक और इकलिप्स रेड ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Revolt RV BlazeX की रेंज

रिवोल्ट RV BlazeX बाइक में आपको पावरफुल इंजन मिलने वाला है। इसमें आपको 4kW इलेक्ट्रिक का मोटर मिलता है। यह मोटर 3.24 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है। इस बाइक को आप सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का सफर को आसानी से तय कर सकते है। इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज 3 घंटे के समय मे हो जाती है। बैटरी को आपको 3 साल की गारंटी मिलती हैं।

Revolt RV BlazeX की कीमत

रिवोल्ट मोटर्स कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवोल्ट RV BlazeX को पेश किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,14,990 रुपये में पेश किया है। इस बाइक की बुकिंग 25 फरवरी से शुरू हो गई है। इस बाइक की डिलिवरी मार्च महीने से होना शुरू हो जायेंगी।

Also Read – Jawa 350 Legacy Edition बाइक हुई लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Share This Article
Follow:
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *